Halloween party ideas 2015

रुड़की;

सुभाषनगर में रुड़की गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन भगवान राम व हनुमान मिलन राम सुग्रीव मित्रता,बाली वध, हनुमान जी का लंका गमन तथा रावण सीता संवाद आदि प्रसंगों को देख कर भक्तजन भाव विभोर हो गए।कलाकारों द्वारा रामलीला मंच से इन प्रसंगो की सुंदर व अनूठी झलक प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व भाजपा जिला महामंत्री व समाजसेवी गौरव गोयल द्वारा रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। गढ़वाल सभा की ओर से गौरव गोयल को फूलमाला पहनाकर एवं राम चरित्र मानस की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में गौरव गोयल ने कहा कि कलयुग में राम लीलाओं का बड़ा महत्व है,जो हमें बुराई पर सच्चाई की जीत का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम के चरित्र से शिक्षा लेकर अपने जीवन को सत्यमार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिये। भगवान राम का संपूर्ण जीवन बड़ा ही संघर्षमय रहा।उन्होंने सत्य और न्याय को जीवित रखने के लिए अपने जीवन का अधिकांश समय राजगद्दी का त्याग कर वनों में व्यतीत किया तथा बुराई पर विजय प्राप्त कर मानव जाति को जो संदेश दिया वह युगों तक स्मरणीय रहेगा।इस अवसर पर गढ़वाल सभा के संरक्षक हर्ष प्रकाश काला,अध्यक्ष संजय पंत,सचिव सी एम जोशी, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत,पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद बलूनी, गुणानंद तिवारी,विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट,विवेकानंद डोभाल,सुनील रौथान,मनोज पटवाल,गीताराम जदली,डीआर शर्मा,जयप्रकाश कुकरेती, रामप्रकाश कोटनाला,बहादुर सिंह धपोला,उमेद सिंह कंडारी, जसपाल गोसाई,त्रिलोक सिंह रावत,दिनेश बडोला,नंदा दत्त ज़ख्मोला,सुरेंद्र भदोला,उमराव सिंह चौहान,भगवती प्रसाद बलूनी, विलोचन प्रसाद,मोहन लाल बहुगुणा,शिव प्रसाद नैथानी, राजीव जुयाल,वासुदेव पंत,प्रेम गोदियाल,प्रदीप चौहान,श्रीमती कमला बमोला,भुवनेश्वरी बोठियाल,रेखा मंडोलिया,प्रेम जदली,चमन कंडारी,राजेंद्र सिंह रावत,ओम प्रकाश नैथानी,विवेक डोभाल तथा इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.