Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग;

भूपेंद्र भण्डारी

 तल्ला नागपुर पट्टी का राजकीय पाॅलीटेक्नीक चोपता का भवन निर्माण का कार्य तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ है। भवन निर्माण का स्ट्क्चर तो बनकर तैयार हो चुका है मगर अब वनविभाग ने निर्माण कार्य को यह कह कर रुकवा दिया है कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा है वह जमीन विभाग के नाम हस्तांतरित नहीं हुई है। जिसके चलते निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से ठप्प पडा हुआ है।



स्थानीय निवासी मानवेन्द्र बत्र्वाल और गम्भीर बिष्ट   का कहना है कि वर्ष 2014 में अस्तित्व में आया राजकीय पाॅलीटेक्नीक चोपता अभी भी किराये के कुछ कमरों में ही संचालित हो रहा है। वर्ष 2015 में कुण्डा दानकोट में ग्रामीणों ने अपनी वन पंचायत की भूमि भवन निर्माण के लिए दी और 3 करोड 43 लाख रुपये का प्रस्ताव भवन निर्माण के लिए शासन को भेजा गया। शासन से 3 करोड 27 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत भी की गयी और उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया। निर्माण पर 1 करोड 25 लाख रुपये भी खर्च किये जा चुके हैं और अब वन विभाग का कहना है कि जमीन वन विभाग द्वारा हस्तांतरित नहीं हुई है जिसके चलते विभाग ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया।


वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी  का कहना है कि वन भूमि हस्तांतरण की फाइल जनपद स्तर से पूरी कर शासन को भेज दी गई है और जल्दी ही लैण्ड स्थानान्तरण  प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
 विभागों में आपसी सामंजस्य न होने के कारण पाॅलीटेक्नीक भवन निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। भवन निर्माण न होने से आधा अधूरा स्ट्क्चर तो जंक खा ही रहा है साथ ही किराये के भवन पर पडने के मजबूर हो रखे बच्चों को भी दिक्कतें आ रही हैं   
रिकॉर्ड यात्री पंहुचे बाबा के धाम


केदारनाथ यात्रा फिर से जोर पकडने लग गयी है। इस बार यात्रा ने अभी तक के पुराने सारे रिकार्डों को पीछे छोड दिया है। अभी तक 7 लाख 3 हजार 727 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इससे पूर्व यह आंकडा पांच लाख तक रहता था। और अभी भी कपाट बन्द होने में तीन सप्ताह का समय बाकी है तो कयास लगाये जा रहे हैं कि दर्शनार्थियों की संख्या बडेगी। वर्ष 2013 की आपदा के बाद यात्रा काफी कम हो गयी थी मगर इस बार यात्रा के सारे पुराने रिकार्ड टूट गये हैं। वहीं तुंगनाथ धाम में भी 28 हजार 516 व मदमहेश्वर धाम में 3 हजार 181 तीर्थयात्री पहुंचे। वहीं जनपद का पुलिस प्रशासन यात्रा के व्यवस्थित संचालन के लिए फिर से जुट गया है। दर्शनार्थियों की बडती हुई संख्या को देखते हुए सभी पडावों पर पुलिस डियूटियां बडा दी गई हैं बता दें कि कपाट भैया दूज के मौके पर बंद होने हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.