श्यामपुर :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला में आयोजित स्वदेशी मेले में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आंचलिक लोक गायक सौरभ मैठाणी, प्रीति रनाकोटी की गढ़वाली प्रस्तुतियों ने मंच पर समा बांधा। गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई सास्कृतिक प्रस्तुति के उपरांत सौरभ मैठाणी की गढ़वाली प्रस्तुती बो सुरेला, रूडी बो, बाजू रँगा रानी खेता रामा डोला, हिलमा चांदी कु बटण , दिल मे तू रे दी ने दर्शकों को थिरकने पर विवश किया। इससे पूर्व मेले में उपस्थित मुख्यमंत्री के ओ एस डी धीरेंद्र पंवार ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह रावत, विपिन पन्त, राहुल त्रिपाठी,दीपक गैरोला, प्रिंस यादव, आधार वर्मा, सौरभ मिश्रा, मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें