Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग;

भूपेंद्र भंडारी

आज राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य रुद्रप्रयाग , ज़िला अस्पताल पंहुची। उन्होने अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए ,  मरीज़ों से वार्ता की  और कहा कि ज़िला अस्पताल में गम्भीर मरीज़ों को शिफ्ट करने के लिए  लिफ्ट भी होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि आईसीयू निर्माण के लिए वे स्वयं  शासन से  बात करेंगी  ।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य विकास भवन पंहुची। विकास विभाग के स्टालों का किया निरीक्षण। स्थानीय उत्पादों की ली जानकारी। जड़ी बूटियों से बनी धूप को खरीदा।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पति के संग  बाबा केदार के दर्शन भी किये।
सुबह  राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य केदारनाथ पहुंची और अपने पति के संग बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। करीब एक घण्टे रुकने के बाद राज्यपाल गुलाबराय स्थित हैलीपैड पहुंची। कुछ देर विश्राम करने के बाद राज्यपाल सीधे जिला अस्पताल पहुंची और पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों व तीमारदारों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल में गम्भीर रोगियों को लाने ले जाने के लिए लिफट की व्यवस्था होनी चाहिए थी। साथ ही उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट की स्थानपा के लिए वह शासन में वार्ता करेंगी। निरीक्षण के पश्चात राज्यपाल विकास भवन पहुंची जहां विभिन्न महिला समूहों के साथ ही विभागों की प्रदर्शनियों का जायजा लिया व महिलाओं से अजीविका संवर्धन से जुडी बातें की और स्थानीय जडी बूटियों से निर्मित धूप को भी खरीदा। बाद में राज्यपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और केन्द्र पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही स्लाइड शो के जरिये योजनाओं की प्रगति सम्बन्धी जानकारी ली। बैठक के पश्चात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पै्रस ब्रीफिंग में कहा कि केदार बाबा में अदभुत शक्ति है और प्रदेश की उन्नति व प्रगति की बाबा से दुआ मांगी है। कहा कि महिलाएं भी प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं जो कि यहां के लिए शुभ संकेत है। महिलाएं आर्थिक रुप से सबल हो रही हैं और महिलाओं की सोच बदली है। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की और कहा कि जिले में सब कुछ अच्छा है कहीं कोई खमी नहीं है। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.