ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे लोगों को जागरूक करने के लिए गांव की महिलाओं ने बीड़ा उठाया है ।
गुमानीवाला की समाजसेवी महिलाओं लक्ष्मी सेमवाल, प्रभा थपलियाल ने महिलाओं का समूह बनाकर क्षेत्र को स्वच्छ करने की ठानी है।
समूह का नेतृत्व कर रही लक्ष्मी देवी व प्रभा देवी ने बताया कि क्षेत्र की जागरूक महिलाये लोगों को जागरूक कर अपने घर के आसपास साफ सफाई व स्वच्छता के महत्व को समझाएंगी तथा घर की गंदगी व कचरा सार्वजनिक स्थलों , सड़क व हाइवे के किनारे नही डालने के लिये प्रेरित करेगी व इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगी।
बताया की समूह की महिलाएं प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी तथा सड़क के किनारे जगह जगह डाले गये घर के कूड़ा कचरा को चिन्हित कर कूड़ा कचरा साफ करेंगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें