Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :

उत्तम सिंह

श्यामपुर खदरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक गढ़ी श्यामपुर खदरी में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से  विधिवत प्रारम्भ की गयी। प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य सुनील कुमार व समाजसेवी विनोद जुगलान व कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सकलानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार ने प्रतिभागियों व छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए खेल नियमों के पालन करने और अनुशासन बनाये रखने का संदेश देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करते हुए न केवल जीत लक्ष्य रखना चाहिए बल्कि जीत से पहले खेलपूर्ण भावना का होना अति आवश्यक है। समाजसेवी और पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि शिक्षा का तात्पर्य शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों की शैक्षणिक,बौद्धिक,शारीरिक क्षमताओं और सहयोग की भावना का विकास करना है।उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के इस आयोजन में प्रथम दिन100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटरदौड़,भाला फेंक,चक्का फेंक,ऊँची कूद और लम्बी कूद आयोजित की गई।
इस अवसर पर  कार्यक्रम प्रभारी कविराज,देवेंद्र सिंह,राकेश श्रीवास्तव, आर पी चन्दोला, नीरज डंगवाल,सीता राम थपलियाल,सोहन लाल,मन्जू अग्रवाल,पवन नेगी,प्रीति तिवारी,प्रदीप रावत,एस एम सिलस्वाल,प्रीति नेगी,स्वाति,मयंक जोशी,गौरव कुमार,अंजना,अनुष्का, ज्योति नैनवाल,शालू,रिपेन्शी, राहुल,अनुराग,विजय, शुभम, सिधांत,शिवांक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.