चकराता;
सहिया चकराता मोटर मार्ग , लालपुल के निकट कल सांय काल हुई एक दुर्घटना में नवीन पंवार पुत्र श्री सियाराम पंवार ग्राम सकनी का निधन हो गया है। दिनांक 24/10/2018 को साहिया के पास लाल पुल के समीप एक आल्टो कार कार एक्सीडेंट में दो युवकों को गम्भीर चोटें आई थी। उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया था। जहां एक युवक की मृत्यु हो गयी है।
सहिया चकराता मोटर मार्ग लालपुल के पास अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो घायल ।
गम्भीर चोंटे आने से दोनो को किया हाँयर सेन्टर रेफर ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार मे अमित पुत्र बाबूराम निवासी कनबुआ गांव ,और नवीन पंवार पुत्र सियाराम निवासी सकनी गाव कार मे घुमने गये थे कि लाल पुल के पास कार अनियन्त्रित होने से खाई मे जा गिरी जिसमे दोनो युवको को गम्भीर चोंटे आने से साहिया मे प्राथमिक उपचार के बाद हाँयर सेन्टर रेफर कर दिया ।
सहिया चकराता मोटर मार्ग , लालपुल के निकट कल सांय काल हुई एक दुर्घटना में नवीन पंवार पुत्र श्री सियाराम पंवार ग्राम सकनी का निधन हो गया है। दिनांक 24/10/2018 को साहिया के पास लाल पुल के समीप एक आल्टो कार कार एक्सीडेंट में दो युवकों को गम्भीर चोटें आई थी। उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया था। जहां एक युवक की मृत्यु हो गयी है।
सहिया चकराता मोटर मार्ग लालपुल के पास अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो घायल ।
गम्भीर चोंटे आने से दोनो को किया हाँयर सेन्टर रेफर ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार मे अमित पुत्र बाबूराम निवासी कनबुआ गांव ,और नवीन पंवार पुत्र सियाराम निवासी सकनी गाव कार मे घुमने गये थे कि लाल पुल के पास कार अनियन्त्रित होने से खाई मे जा गिरी जिसमे दोनो युवको को गम्भीर चोंटे आने से साहिया मे प्राथमिक उपचार के बाद हाँयर सेन्टर रेफर कर दिया ।
एक टिप्पणी भेजें