Halloween party ideas 2015


रुद्रप्रयाग:


केदार घाटी के वीर सपूत टेमरिया (पल्ला) भीरी निवासी सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ) 142 बटालियन में कार्यरत रहे  शहीद  सब इंस्पेक्टर मुरलीधर सेमवाल की स्मृति में  23 अक्टुबर राजकीय इंटर कालेज भीरी में  शहीद सप्ताह के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शहीद सप्ताह के अंतर्गत कमांडेंट कुलवंत कुमार शर्मा बी.एस.एफ142 बटालियन बाड़मेर(राजस्थान) की और से शहीद की पत्नी  श्रीमती सीता देवी को स्मृति चिह्न, शाल भेंटकर  बीएसएफ बाड़मेर से आये एएसआई नरेन्द्र प्रसाद गौड़ ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में कश्मीर के राजौरी सेक्टर में  श्री सेमवाल ने  अदम्य साहस का परिचय देकर तीन आतंकियों का सफाया कर दिया था इस दौरान सेमवाल गंभीर रुप से घायल हो गये उन्हें बचाया नहीं जा सका और वह मातृभूमि की खातिर बलिदान हो गये। इस मुठभेड में बी.एस.एफ 142 बटालियन के  कांस्टेबल आई पौन्नू भी घायल हुए। शहीद सेमवाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
विगत तीन वर्षों से शहीदों की स्मृति में आयोजित  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ और शहीद के चित्रपर माल्यार्पण, श्रद्दा सुमन अर्पित किये गये, शहीद की स्मृति में सभा भी आयोजित हुई जिसमें वक्ताओं ने सीमा सुरक्षा बल की प्रशंसा करते हुए  छात्र-छात्राओं को शहीदों से प्रेरणा लेने का आव्हान किया एवं सरकार से  भीरी इंटर कालेज का नाम शहीद सेमवाल के नाम से किये जाने की मांग की।  
इस अवसर पर प्रधानाचार्य यू.एस.बिष्ट, अध्यापक रवीन्द्र प्रसाद मैठाणी,  जे.सी.गोस्वामी, वासुदेव सेमवाल, पूर्व कमांडेंट पी.डी.सेमवाल, डा. सी.एन सेमवाल , श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, पत्रकार अनिल भट्ट,पूर्व प्रधान रघुवीर नेगी, प्रधान बरम्वाड़ी सतेश्वरी देवी, प्रधान टेमरिया राहुल कुमार, सत्यनारायण सेमवाल, माया राम सेमवाल,   विशालमणि सेमवाल,दिनेश सेमवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभाष चंद्र ने विचार रखे। सभा का संचालन गंगा राम सकलानी ने किया।

 कार्यक्रम में अध्यापक रवींद्र मैठाणी ने देश भक्ति से ओतप्रोत कवितायें सुनाई।   सेवानिवृत्त कमांडेंट पी.डी.सेमवाल एवं टेमरिया ग्रामवासी  बताते हैं कि शहीद सेमवाल में देशभक्ति की भावना बहुत प्रबल थी।यही नहीं बाबा केदारनाथ के प्रति अगाध आस्था थी कि वह जब छुट्टी आते केदारनाथ दर्शन को अवश्य जाते।
इस अवसर पर शहीद के पुत्र कमलेश सेमवाल ने राजकीय इंटर कालेज भीरी में वर्ष 2017-18 में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च 98 फीसदीअंक  प्राप्त करने वाली छात्रा आकांक्षा एवं 10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाले धवल बिष्ट को पदक एवं 11-11सौ रुपये का नगद पुरस्कार राशि शहीद पिता की स्मृति में भेंट किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता शामिल हुई।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.