श्यामपुर :
उत्तम सिंह
छिददरवाला क्षेत्र मे बेहसहारा पशुओं ने किसानों के लिये सिरदर्द बन हुये । खेतो मे खडी धान की फसलों को चौपट कर रहे है । बेहसहारा पशुओं ने किसानों की नींद उडा रखी है ।जिसमें छिददरवाला, चकजोगीवाला, साहबनगर, जोगीवाला माफी के किसान बेसहारा पशुओ से परेशान है । बेसहारा पशुओं ने किसानों की धान की फसल को उजाड़कर रख दिया है। बेहसहारा पशुओ से धान की फसल को बचाना अब चुनौती बन गया है ।किसान शैलेंद्र रागँड, प्रमोद रावत,यशपाल सजवाण,सन्दीप नेगी,अनिल रागँड आदि ने बताया कि मौसम की मार से बची कुची धान की फसल को अब बेसहारा पशु नुकसान पहुंचा रहे । जिससे उन्हें अार्थिक व मानसिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि बेसहारा पशु धान के खेतों में धावा बोलकर फसल को चट कर रहे हैं तथा एक जगह से खदेड़ने पर ये बेसहारा पशु दूसरी जगह धावा बोल देते हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने प्रशासन से क्षेत्र मे बेसहारा पशुओ से निजात दिलाने की माँग की है ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें