सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा डोईवाला के थानों क्षेत्र में पदयात्रा की शुरुआत की, अब यह अभियान राज्य में बूथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा। भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के साथ साथ थानों चौक से पदयात्रा शुरू की और इसका समापन लगभग आधा किमी दूर एक दलित के यहां स्वछता अभियान के साथ किया।
मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाते हुए प्रदेश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा और प्रेम का संदेश तभी साकार होगा जब हम छुआ-छूत को भूलकर महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाएंगे. स्वच्छता कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता का सपना तभी पूरा होगा जब हम स्वच्छता के प्रति जागरुक होंगे.।
कांग्रेस द्वारा आयोजित पदयात्रा को उन्होंने एक राजनीतिक स्टंट बताते गए कहा कि महात्मा गांधी के प्रेरक वचनों का त्याग करना और उनका अनुसरण ना करना ही कांग्रेस को नीचे की और ले जा रही है।
.png)


एक टिप्पणी भेजें