देहरादून;
थाना रायपुर में दिनांक 18 सितम्बर को आदेश बालियान की हत्या का मुख्य आरोपी सचिन तोमर जोकि काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। तथा जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश है। आज वह हरिद्वार से होता हुआ ऋषिकेश से होकर जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर किसी अपने सम्बन्धी को मिलने आ रहा है। ऐसी सूचना मिलने पर पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए थाना क्षेत्र रानीपोखरी में एयरपोर्ट के जाखन नदी पुल पर पश्चिम की ओर बैरिकेडिंग लगाकर मुखबिर को साथ लेकर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया। उक्त सूचना थाना रायुपर को भी तत्काल प्रेषित की गई।
कुछ समय बाद रायपुर पुलिस भी मय फोर्स तलाश करते हुये एयर पोर्ट जाखन नदी पुलिस के पास आये जहाँ पर चारो ओर से एयरपोर्ट को जाने वाले वाहनों की संयुक्त टीम द्वारा संघन चैकिंग अभियना चलाया गया । जब पुलिस फोर्स संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग में व्यस्त था, तभी ऋषिकेश की ओर से आने वाली एक बस पुलिस से पहले रुकी ,जिसमे से एक व्यक्ति उतरता हुआ दिखाई दिया । जिसके हाथ में काले रगं का बैग था।
कुछ समय बाद रायपुर पुलिस भी मय फोर्स तलाश करते हुये एयर पोर्ट जाखन नदी पुलिस के पास आये जहाँ पर चारो ओर से एयरपोर्ट को जाने वाले वाहनों की संयुक्त टीम द्वारा संघन चैकिंग अभियना चलाया गया । जब पुलिस फोर्स संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग में व्यस्त था, तभी ऋषिकेश की ओर से आने वाली एक बस पुलिस से पहले रुकी ,जिसमे से एक व्यक्ति उतरता हुआ दिखाई दिया । जिसके हाथ में काले रगं का बैग था।
उसे देखकर मुखबिर खास ने बताया कि वही व्यक्ति सचिन तोमर है जो बस से उतरा है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया, कि आदेश बालियान द्वारा उसका ट्रैक्टर जबरदस्ती अपने पास रखा गया था और वह लगातार उससे गाली गलौच व बदतमीजी कर रहा था। जिससे परेशान होकर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 18-09-2018 को आदेश बालियान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त घटना क्रम में घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 22-09-2018 को आई0 डी0पी0एल0 रोड ऋषिकेश से घटना में सम्मिलित शूटर अमित तोमर पुत्र अजय तोमर निवासी विराल थाना रमाला जिला बागपत उ0प्र0 को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
उपरोक्त घटना क्रम में घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 22-09-2018 को आई0 डी0पी0एल0 रोड ऋषिकेश से घटना में सम्मिलित शूटर अमित तोमर पुत्र अजय तोमर निवासी विराल थाना रमाला जिला बागपत उ0प्र0 को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
दिनाँक 23 सितम्बर की रात्रि हत्या के अभियुक्तों को संश्रय देने में सम्मिलित रोहित तोमर पुत्र विनय तोमर निवासी विराल थाना रमाला जिला बागपत उ0प्र0 को हत्या में प्रयुक्त मो0सा0 सं0 HR 98 V 1180 सहित गिरफ्तार किया गया। दिनांक 28-09-2018 को उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त अनुज तोमर, अजीत को बूढपुर तिराहा दोघट रोड बागपत से मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल ( अनुज तोमर से बरामद) एवं सेन्ट्रो कार (अजीत से बरामद) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना रानीपोखरी से. श्री पी0डी0 भट्ट SO रानीपोखरी कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध , कानि0 दिनेश ,कानि0 हरीश उप्रेती,.कानि0 चालक चैनपाल और थाना रायपुर से श्री हेमेन्द्र सिंह नेगी,प्रभारी निरीक्षक थाना रायुपर,उप निरीक्षक संजय मिश्रा,उप निरीक्षक केशवानंद बछेती और कानि0 विजय. कानि रवीन्द्र शामिल रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना रानीपोखरी से. श्री पी0डी0 भट्ट SO रानीपोखरी कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध , कानि0 दिनेश ,कानि0 हरीश उप्रेती,.कानि0 चालक चैनपाल और थाना रायपुर से श्री हेमेन्द्र सिंह नेगी,प्रभारी निरीक्षक थाना रायुपर,उप निरीक्षक संजय मिश्रा,उप निरीक्षक केशवानंद बछेती और कानि0 विजय. कानि रवीन्द्र शामिल रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें