Halloween party ideas 2015

 
हरिद्वार;
 
जिलाधिकारी हरिद्वार  दीपक रावत ने शुक्रवार सांय रोशनाबाद स्टेडियम पहंुच जिला स्तरीय फुटबाल तथा कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित  प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न फुटबाॅल और करोटे क्लब की टीम के साथ रोशनाबाद स्टेडियम हाॅस्टल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फुटबाॅल प्रतियोगिता में वेजिटेरियन स्पोर्टस सोसायिटी ने जीत हासिल की।जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी ने कहा ग्रामीण और ससाधनों के अभाव में छुपी प्रतिभाओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए  स्पोर्टस विभाग की ओर से जो भी सहायता मांगी जायेगी उसको पूरा करने में कोई कसर नहीं रखी जायेगी। साथ ही इस जनपद का जिलाधिकारी रहते किसी भी प्रतिभावन खिलाड़ी जिसे प्रतिभा प्रदर्शन का  बड़ा अवसर प्राप्त हो रहा हो किन्तु धन के अभाव में वह उस अवसर से चूक न जाये इसके लिए उनकी प्राथमिकता है कि ऐसा कोई भी प्रतिभावन खिलाडी उनसे सीधा सम्पर्क कर अपने समस्या से अवगत करा सकता है । जिसका सहयोग किया जायेगा। 
 जिलाधिकारी न 46वी ऐशियन फुटबाल चैम्पियन शिप में भारत का  प्रतिनिधित्व करने वाले फुटबाल खिलाडी वाजिद अली का शाल एवं  मुमेन्टों भेटकर सम्मान किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राव अफवाक अली उपाध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार जिला क्रिडा अधिकारी एसके डोभाल, श्री नाहर सिंह वन्दना कटारिया के पिता, यागेश चैहान, अली शेर शहिद अहमद,  आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.