श्यामपुर :
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र के किसान प्रकृति की मार के साथ ही सरकारी उपेक्षा की दोहरी मार झेलने को विवश है। तैयार धान की फसल में लगातार बरसात से प्रकृति की मार सहने के उपरांत किसानों ने जैसे तैसे धान की फसल को काटकर व मंडाई कर एकत्र कर सम्भाला है। लेकिन अपनी तैयार धान की उपज को बाजार में बेचने में क्षेत्र के किसान सरकारी सिस्टम की उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर है। श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में धान की खरीद का एक भी सरकारी क्रय केंद्र नही होने से किसान व्यापारियों को ओने पौने दाम तथा बाजार में बिचौलियों को अपनी धान की उपज कम मूल्य पर बेचने को विवश है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।कृषक परिवेश से सम्बंध रखने वाले श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय व बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति अध्यक्ष पदम सिंह बगियाल ने क्षेत्र में धान की उपज का सरकारी क्रय केंद्र नही होने से किसानों को होने वाले नुकसान पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री से क्षेत्र में सरकारी क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। ताकि किसानों को उनकी मेहनत व हक का पूरा लाभ मिल सके । वहीं किसानों के लाभ पर बिचौलियों व दलालों को डाका डालने से रोका जा सके।
.png)

एक टिप्पणी भेजें