Halloween party ideas 2015

राशिफल 18 अक्टूबर,2018 ,सूर्य देव कर रहे हैं तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों पर होगा असर

आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट देहरादून उत्तराखण्ड



सूर्य देव आज शाम को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य की स्थिति सबसे कमजोर होती है. इस बार सूर्य के साथ बुध और शुक्र भी होंगे. सूर्य बृहस्पति के निकट होंगे और मंगल से केंद्र में होंगे. इस दौरान सूर्य नीच राशि में तो होंगे लेकिन शुभ ग्रहों के प्रभाव में होंगे. जानिए, इस समय आपको किन खास बातों का ध्यान रखना होगा.



मेष- मेष राशि के लोग इस दौरान स्वास्थ्य पर ध्यान दें. क्रोध करके रिश्तों को न बिगाड़ें. सूर्य को जल अर्पित करने से लाभ होगा.


वृषभ- आंखों और हड्डियों की समस्या से बचें, निर्णय लेने में सावधानी रखें, गुड़ का दान करें.



मिथुन- करियर में सफलता मिल सकती है. संतान की सेहत पर ध्यान दें. लाल रंग से परहेज करें.



कर्क- दाम्पत्य जीवन और करियर को लेकर सावधान रहें.  लम्बी यात्रा करने से बचें. सूर्य मंत्र का जाप करने से फायदा होगा.


सिंह- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक नुकसान और विवादों से बचें. सूर्य को जल अवश्य अर्पित करें.



कन्या- सेहत बिगड़ सकती है. काम के बोझ से परेशानी हो सकते हैं. हनुमान जी की उपासना करें.


तुला- सहयोगियों से संबंध ख़राब हो सकते हैं. पेट की समस्या परेशान कर सकती है. सूर्य मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक- अपयश का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.   
धनु- पैसा गिर सकता है या चोरी हो सकती है. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध ख़राब हो सकते हैं.



मकर- नौकरी और कारोबार में नुकसान से बचें. आकस्मिक दुर्घटना घट सकती है.


कुंभ- दाम्पत्य जीवन और प्रेम में समस्या हो सकती है.
स्वभाव और वाणी पर नियंत्रण रखें. सूर्य मंत्र का जाप करें.

मीन- चोट चपेट और हड्डियों की समस्या से बचें. नौकरी से संबंधी कोई भी निर्णय न लें.

 आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट (देव जी भट्ट) निवास पाली बागी निकट बागेश्वर महादेव मन्दिर भोगपूर रानीपोखरी देहरादून  उत्तराखंड

9690551777

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.