Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश  :

उत्तम सिंह
गुमानीवाला में गोर्खाली मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि सिमटते समाज के दौर में  इस तरह के मिलन समारोह सभी समुदाय के लोगों को आपस मे जोड़ने का सुदर कार्य करते है।


गुमानीवाला में आयोजित गोरखा कल्याण समिति के मिलन समारोह का उद्घाटन ऋषिकेश नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा व कृपालु महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रंगारंग  कार्यक्रमों में गोर्खाली व गढ़वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों खासकर "दुनार डंप्पू" "परखा परखा मायालु "से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।  वंही गढ़वाली गोर्खाली नृत्य पर दर्शक थिरकने को विवश हुए। समिति अध्यक्ष रणजीत थापा ने कहा कि संस्कृतिक कार्यकम में  सभी समुदाय के लोगों को  बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने से आपस मे भाईचार व प्यार बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समिति जल्द क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित करेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऋषिकेश सुनीता उपाध्याय, लक्ष्मी सजवाण, उपखण्ड अधिकारी विद्युत महेंद्र सिंह, रजनी पैन्यूली, किशोरी पैन्यूली, धर्म सिंह थापा, महावीर उपाध्याय, राजेश व्यास, ज्योति सजवाण, रमेश गुरंग, रोशनी मिश्रवान, अशोक थापा, अजित गुरंग,रमेश बहादुर मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.