उत्तरकाशी/नौगांव;
क्षेत्र के युवाओं ने एक व्यापारी की दुकान का सारा सामान जल जाने पर तुरंत उसकी आर्थिक मदद कर, एक मिसाल वेश की है। हुआ यूं कि बीते बुधवार को नौगांव मुख्य चोराई पर ब्रेक ऑन ब्रेकर की दुकान पर अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे लाखों की मशीने ओर सामान जल कर खाक हो गया।
अतः नौगांव के व्यापारी युवाओं ने दुकान मालिक विपिन विश्वकर्मा के लिए बाजार से चंदा इकट्टा किया। और चंदे की राशि विपिन को सौंपी।
चंदा इकट्टा करने के लिए सोहन रावत,सुनील रावत, मोहन कुमार, सोबित चंद,नितिन रमोला आदि व्यापारियों ने विशेष योगदान दिया।
क्षेत्र के युवाओं ने एक व्यापारी की दुकान का सारा सामान जल जाने पर तुरंत उसकी आर्थिक मदद कर, एक मिसाल वेश की है। हुआ यूं कि बीते बुधवार को नौगांव मुख्य चोराई पर ब्रेक ऑन ब्रेकर की दुकान पर अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे लाखों की मशीने ओर सामान जल कर खाक हो गया।
अतः नौगांव के व्यापारी युवाओं ने दुकान मालिक विपिन विश्वकर्मा के लिए बाजार से चंदा इकट्टा किया। और चंदे की राशि विपिन को सौंपी।
चंदा इकट्टा करने के लिए सोहन रावत,सुनील रावत, मोहन कुमार, सोबित चंद,नितिन रमोला आदि व्यापारियों ने विशेष योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें