ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ब्लाक स्तरीय डोईवाला मे विद्यालयी बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजकीय इंटर कालेज रानीपोखरी ने राइका खदरी को 02, 01 से पराजित कर विजेता बनी। श्यामपुर खदरी स्थित राजकीय इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय विद्यालय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन टेक सिंह राणा उप प्रधान ग्राम सभा खदरी ने किया । प्रतियोगिता में डोईवाला ब्लाक के 9 विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। बालीबाल के बालक वर्ग का फाइनल राइका रानीपोखरी व राइका खदरी की टीम के मध्य खेल गया। जिसमें राइका रानीपोखरी ने राइका खदरी को 02,01 के सीधे मुकाबले में पराजित कर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया। वंही बालिका वर्ग में भारती शिक्षा निकेतन चक जोगीवाला की टीम ने राइका खदरी को पराजित कर जीत अपने नाम की। इस अवसर पर ब्लाक खेल समन्वयक सत्यकाम पोखरियाल, जटे सिंह चौहान, बुद्धिराम जोशी,मोर सिंह भण्डारी मौजूद रहे
उत्तम सिंह
ब्लाक स्तरीय डोईवाला मे विद्यालयी बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजकीय इंटर कालेज रानीपोखरी ने राइका खदरी को 02, 01 से पराजित कर विजेता बनी। श्यामपुर खदरी स्थित राजकीय इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय विद्यालय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन टेक सिंह राणा उप प्रधान ग्राम सभा खदरी ने किया । प्रतियोगिता में डोईवाला ब्लाक के 9 विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। बालीबाल के बालक वर्ग का फाइनल राइका रानीपोखरी व राइका खदरी की टीम के मध्य खेल गया। जिसमें राइका रानीपोखरी ने राइका खदरी को 02,01 के सीधे मुकाबले में पराजित कर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया। वंही बालिका वर्ग में भारती शिक्षा निकेतन चक जोगीवाला की टीम ने राइका खदरी को पराजित कर जीत अपने नाम की। इस अवसर पर ब्लाक खेल समन्वयक सत्यकाम पोखरियाल, जटे सिंह चौहान, बुद्धिराम जोशी,मोर सिंह भण्डारी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें