Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


ग्रामीण क्षेत्रो में जंगली जानवरों का आतंक थमने  का नाम नही ले रहा है। गांव में  दिन दहाड़े गुलदार की चहल कदमी  से ग्रामीणों में दहशत है वही  रात्रि मे हाथी गांव में घुसकर आतंक फैला रहे है। मन्सा देवी क्षेत्र में एक सप्ताह से हाथी  लगातार गांव में घुसकर आतंक मचा रहा है। ग्रामीण रतनमणी कोठियाल ने बताया कि जंगली हाथी एक सप्ताह से गांव में घुसकर उत्पात मचा रहा है। हाथी घर के आंगन में लगी सब्जी चट करने के साथ ही बागवानी तहस नहस कर रहा है। हाथी घर के आंगन के साथ ही पालतू पशुओं के बाड़े मे  घुस जाता है। जहां पशुओं के लिए रखा दाना व चारा भी हजम कर रहा है।

पशुओं के बाड़े में हाथी की धमक से पालतू जानवरो में खलबली मच जाती है। साथ ही घर के आंगन तक हाथी की पहुंच लोगों की सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा उतपन्न कर रहा है। उन्होंने बताया कि दो तीन दिन से हाथी सुबह के वक्त गांव में घुस रह है। जिससे सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने व ट्यूशन के लिये  निकलने वाले बच्चों की सुरक्षा को खतरा उतपन्न हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के लिये ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.