नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड के सह प्रचारक संजय ने यहां श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण क्लास को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व "अधर्म पर धर्म की" "अन्याय पर न्याय की"तथा "बुराई पर अच्छाई की जीत है"।
प्रदेश के सह प्रचार प्रमुख संजय ने पावन पर्व विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु राम के अनूठे कृत्यत्यों को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए और प्रेरणादायक प्रसंगों से सीख लेने का प्रयत्न करना चाहिए।
उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि रावण सहित इंद्रजीत, महिषासुर ,रक्तबीज, खर-दूषण, जैसे महाबलशाली योद्धाओं, जिन्हें देवताओं का अभयदान प्राप्त था को धर्म और अधर्म के युद्ध में प्रभु राम व उनकी सेना ने धरती सुंघा दी क्योंकि प्रभु राम सच्चाई, धर्म व न्याय के साथ खड़े थे, उन्होंने कहा विजयादशमी अधर्म पर धर्म की, अन्याय पर न्याय की तथा बुराई पर अच्छाई की जीत है।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक राजवीर सिंह पुंडीर, नरेंद्र नगर के तहसील प्रचारक प्रदीप, देवप्रयाग के जिला प्रचारक मोहन, ऋषिकेश के जिला प्रचारक अजय, जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश, गजा से पूर्ण गैरोला, पोखरी से दिलीप, रणाकोट से मामराज तथा नरेंद्र नगर व देवप्रयाग के जिला प्रचारक बलबीर सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें