Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;


पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी का अन्तिम संस्कार 21 अक्टूबर, रविवार के दिन रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा स्वर्गीय तिवारी जी के अन्तिम संस्कार की सभी तैयारियाॅ पूरी कर ली गई हैं। श्री तिवारी का अन्तिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। स्वर्गीय तिवारी के अन्तिम संस्कार में प्रदेश के मख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी प्रतिभाग करेंगे।
श्री सुमन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 21 अक्टूबर को 12 बजे मैलाढुंगरी हैलीपैड बैजनाथ (गरूढ़) जिला बागेश्वर से अपरान्ह 12 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपरह 12ः25 बजे गौलापार हेलीपैड हल्द्वानी पहुॅचेंगे। जहाॅ से वह कार 12ः30 बजे प्रस्थान कर 12ः40 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुॅचेंगे। इसके उपरान्त वह स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके उपरान्त वह अपरान्ह 2ः30 बजे रानीबाग चित्रशिला घाट से गौलापार हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेेंगए,जहाॅ से मुख्यमंत्री श्री रावत 2ः45 बजे हैलीकाॅप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।


श्री जन्मेज्य खण्डूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.10.2018 को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में उ0प्र0/उत्तराखण्ड के  पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री नारायण दत्त तिवारी जी के अन्तिम दर्शन/अन्तेष्टि हेतु सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिनस्थ अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
उ0प्र0/उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री नारायण दत्त तिवारी जी का पार्थिव शरीर दिनांक 20.10.2018 को अपरान्ह् में लखनऊ से पंतनगर एवं तद्परान्त सड़क मार्ग द्वारा काठगोदाम लाकर जनता के अंतिम दर्शन हेतु रखने के उपरान्त दिनांक 21.10.2018 को चित्रशिला घाट रानीबाग में अंतेष्टि किया जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त सम्बन्ध में श्री जन्मेज्य खडूंरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा शव यात्रा मार्ग, अंतिम दर्शन हेतु रखने के स्थल एवं अंतेष्टि स्थल पर समुचित पुलिस/यातायात प्रबन्ध किया गया है। मा0 पूर्व मुख्यमंत्री जी के अंतिम शव यात्रा/अंतेष्टि में उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों के सम्मिलित होने की सम्भावना को देखते हुये एवं वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत् रखते हुये नियमानुसार निम्न पुलिस बल एवं यातायात व्यवस्था प्रबन्ध किये गये हैं।
लगाये गये पुलिस बल का विवरण
अपर पुलिस अधीक्षक-02, क्षेत्राधिकारी-03, प्रभारी निरीक्षक-05, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू0-01, यातायात प्रभारी-01, प्रभारी सी0पी0यू0-01 थानाध्यक्ष-04, एफएसओ-01, उ0नि0-38, म0उ0नि0-03, हे0कानि0-05,
कानि0- 40,
उ0नि0 टीपी-02,
हे0का0 टीपी- 01,
कानि0 टी0पी0-04,
एक कम्पनी पीएसी एवं 01 प्लाटून लगाई।

पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड सरकार, पण्डित नारायण दत्त तिवारी जी के अन्तिम दर्शन एवं अंतिम संस्कार के दौरान ट्रैफिक एवं रूट डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था।*
1.हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त व्यवसायिक वाहनों को अन्तिम दर्शन एवं अन्तिम संस्कार के समय खेड़ा तिराहे पर रोका जायेगा। ऐसे वाहन हल्द्वानी से कालाढूंगी से रूसी बाईपास से ज्योलिकोट से भवाली की ओर जा सकते है।
2. पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त व्यवसायिक वाहनों को खुटानी बैण्ड एवं भवाली तिराहे से डायवर्ट कर भवाली, ज्योलिकोट रूसी बाईपास से कालाढूंगी की ओर भेजा जायेगा।
3. चित्रशिला (काठगोदाम) में अन्तिम संस्कार के दौरान पर्वतीय मार्गों से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को भी खुटानी बैण्ड (भीमताल) से डायवर्ट कर भवाली तिराहे से डायवर्ट कर ज्योलिकोट होते हुए रूसी बाईपास से कालाढूंगी की ओर भेजा जायेगा।
4.हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त छोटे एवं बड़े वाहनों को अन्तिम यात्रा/अन्तिम संस्कार के दौरान कालाढूंगी से रूसी बाईपास होते हुए ज्योलिकोट की ओर भेजा जायेगा।
5.सितारगंज/चोरगलिया की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को (अन्तिम दर्शन/अन्तिम संस्कार में आने वाले वाहनों को छोड़कर) खेड़ा चैराहे से तीनपानी, हल्द्वानी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

पार्किंग व्यवस्था यहाँ रहेगी
1. सर्किट हाउस काठगोदाम में अन्तिम दर्शन के दौरान समस्त वाहनों की पार्किंग एन0एच0पी0सी0/एन0टी0पी0सी0/पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) कार्यालय/आयकर भवन की पार्किंग में पार्क किया जायेगा। शेष बचे वाहनों को सड़क के एक ओर पार्क किया जायेगा।
2.अन्तिम संस्कार में आने वाले समस्त वाहनों को एच0एम0टी0 फैक्ट्री की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। शेष बचे वाहनों को रा0इ0काॅ0 काठगोदाम की पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
3. भीमताल/भवाली/नैनीताल की ओर से अन्तिम संस्कार में आने वाले समस्त वाहनों को एच0एम0टी0 फैक्ट्री की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा एवं उसके उपरान्त अन्तिम संस्कार में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति पैदल चित्रशीला घाट तक आ सकेंगे।
 किसी भी दशा में वाहनों को मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं किया जायेगा।

उक्त गोष्ठी में श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री दीप चन्द्र भट्ट प्रभारी निरीक्षक एल0आई0यू0,श्री विक्रम सिंह राठौर कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी, श्री महेश चन्द्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री हरकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक सी0पी0यू0 हल्द्वानी, श्री कमाल हसन थानाध्यक्ष काठगोदाम, आदि मौजूद रहे।

    

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.