देहरादून:
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हिमालयन आयुर्वेदिक (पी.जी.) मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय फतेहपुर टांडा डोईवाला देहरादून में हृदय रोग जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया, संस्था में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर नितिन पांडे द्वारा हृदय रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया, शिविर में सभी रोगियों के दिल की जांच ईसीजी आदि निशुल्क किया गया |

इस अवसर पर संस्थान में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर निशांत राय जैन ने शिविर में आए रोगियों को हृदय रोग से बचाव एवं रोकथाम के विषय में उनकी दिनचर्या खानपान एवं योग प्राणायाम के विषय में जानकारी दी गई डॉ निशांत राय जैन द्वारा अवगत कराया गया कि विश्व में आधुनिक खोज से संक्रामक रोगों पर काफी नियंत्रण पाया गया है परंतु असंक्रामक रोग एक महामारी के रूप में पूरे विश्व में उभर कर आ रहे हैं, असंक्रामक रोग वे रोग है, जो हमारे खान-पान जीवन शैली पर निर्भर करते हैं जिनको लाइफ़स्टाइल डिजीज भी कहा गया है, हृदय रोग उनमें से मुख्य हैं जिसका बचाव हम अपनी खानपान एवं जीवन शैली में बदलाव कर सकते हैं, डॉ जैन द्वारा बताया गया कि हृदय रोगों से बचाव में हमें धूम्रपान - मद्यपान पूर्णत: त्याग करना चाहिए, फास्ट फूड अधिक घी तेल से बनी वस्तुएं पैकेट फूड आदि का सेवन नहीं करना चाहिए मौसमी फलो का प्रयोग करें, नियमित योग एवं प्राणायाम का प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए |
इस कैंप के संयोजक डॉक्टर सौरभ असवाल थे, शिविर में संस्था के डीoएमoएसo इंचार्ज डॉक्टर श्रीमंत, इंटर्न छात्रों का विशेष सहयोग रहा |
एक टिप्पणी भेजें