,iडोईवाला;
गणपति गार्डन वेडफ़ोनग पॉइंट, भानियावाला में कल छात्रसंघ चुनाव में संघर्षरत कार्यकर्ताओं के संम्मान में छात्रसंघ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यजर्म का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिमालयन अस्पताल, जोलीग्रांट केवसबस्थापक श्री स्वामी राम के पुत्र मोहित धस्माना ने किया। साथ समाजसेवी जितेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य चकतुनवाला हेमा पुरोहित भी उपस्थित रही।
श्री मोहित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कियुवाओं के विचारों में जो ताकत होती है वही उन्हें सफलता दिलाती है। श्री जितेंद्र नेगी ने छात्रों को को अपनी शक्ति और क्षमता पर भरोसा रखने के लिए कहा। अतिथि हेमा पुरोहित ने कहा कि युवावस्था वह स्वर्ण काल है , जिसकी ऊर्जा देश को बुलंदियों तक ले जा सकती है।
गणपति गार्डन वेडफ़ोनग पॉइंट, भानियावाला में कल छात्रसंघ चुनाव में संघर्षरत कार्यकर्ताओं के संम्मान में छात्रसंघ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यजर्म का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिमालयन अस्पताल, जोलीग्रांट केवसबस्थापक श्री स्वामी राम के पुत्र मोहित धस्माना ने किया। साथ समाजसेवी जितेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य चकतुनवाला हेमा पुरोहित भी उपस्थित रही।
श्री मोहित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कियुवाओं के विचारों में जो ताकत होती है वही उन्हें सफलता दिलाती है। श्री जितेंद्र नेगी ने छात्रों को को अपनी शक्ति और क्षमता पर भरोसा रखने के लिए कहा। अतिथि हेमा पुरोहित ने कहा कि युवावस्था वह स्वर्ण काल है , जिसकी ऊर्जा देश को बुलंदियों तक ले जा सकती है।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष , शहीद दुर्गामल्ल कॉलेज ,डोईवाला ने कहा कि उनकी जीत संयुक्त प्रयास का मीठा नतीजा है। इसका सम्पूर्ण श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है। कार्यक्रम के संयोजक अनुज जोशो ने सभी आमंत्रित एवम उपस्थित अतिथियों, कार्यकर्ताओ, समर्थकों आदि को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित तिवाड़ी ने किया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष संगीता , सहसचिव आकाश थापा, वर्तमान सहसचिव मोहित कक्कड़, छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश राणा, अमित पंवार, छात्र प्रतिनिधि पूजा लोधी, रश्मि ममगई, गौरव डंडरियाल, नीलम, कनिष्का , दीपिका,
आरती, ज्योति, संजीता, सुरेश, दिशांत, राहिल, नितेश, दीपक, सुरेश,प्रवीण,प्रदीप आदि उपस्थित थे।
आरती, ज्योति, संजीता, सुरेश, दिशांत, राहिल, नितेश, दीपक, सुरेश,प्रवीण,प्रदीप आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें