डोईवाला;
व्यस्तम डोईवाला चौक में कल उस समय हडकम्प मच गया जब , चौक में स्थित एकमात्र सुलभ शौचालय में कोबरा दिखाई पड़ा।
बाजार में लोगों के होश उड़ गए, आनन फानन में पुलिस और वन विभाग को सूचित किया गया। कोबरा छिपने की जद्दोजहद में शौचालय के निकट खड़ी एक बाइक में छुपकर बैठ गया।
लगभग 6 फुट लंबे कोबरा को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ दिया। लच्छीवाला वन रेंजर श्री घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात में कोबरा अक्सर नदी से निकलकर आस पास के स्थानों में छुप जाते है। उन्होंने बताया कि अभी बीते दिन भी वन विभाग की टीम ने कुआं वाला और मियाँवाला से सांपों को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।
क्रिकेट अकादमी कुआं वाला में पिलर में छुपे एक कोबरा को वन विभाग की टीम श्री के एल नौटियाल, अशोक कृशाली, दीपेंद्र असवाल ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।
एक टिप्पणी भेजें