Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश /भोगपुर :

ग्राम-  दाबड़ा , पोस्ट ऑफिस-भोगपुर , ब्लॉक- डोईवाला पिछले का व ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाता है.  वर्षों  से बरसात में  नाले में पानी और मलवा आने से  भारी मात्रा में पानी और मलबे से ग्राम की सड़कें  इतना भर जाता है कि बच्चे स्कूल जाते समय मलबे और पानी में बह भी सकते है.यहाँ तक कि  बारिश आते ही गांव  में दहशत का माहौल  बन जाता है.

ग्रामवासियों का जन -जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। बारिश के समय तो सड़कों पर चलना मुश्किल है और बारिश का पानी निकल जाने के बाद  मलबे से गांव की सड़कें भर जाती है. ग्रामवासी अरविन्द नेगी का कहना है की नाले पर तथाकथित व्यक्तियों के अतिक्रमण और सम्बंधित विभाग की मिलीभगत के के कारण  बारिश में ग्रामीण व्यक्ति, बच्चे, महिलाएं, वृद्धजन, बीमार व्यक्तियों को  कष्टमय जीवन जीना पड़ता है. शासन को कई बार ग्रामीणों द्वारा इस बारे में अवगत कराया गया है, परन्तु फाइल नीचे  ही अटक जाती है.
 आज तक न यहाँ का कोई सर्वेक्षण हुआ और न ही अतिक्रमित नाले को मुक्त करने संबंधी कोई कार्यवाही की गयी. यहाँ तक की नाले के मरम्मत या सुरक्षा दिवार उठाने के लिए भी शासन -प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये, जिसके एवज़  में ग्रामवासियों को पीड़ादायक जीवन जीना पड़  रहा है.   इस समस्या के बारे में  प्रार्थना पत्र स्थानीय ग्रामीण ने प्रधानमंत्री को भी इस बाबत पात्र लिखा ,वहां से जवाब में शासन द्वारा तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए, लेकिन इस समस्या पर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई
एक बार  फिर समस्त ग्रामवासी इस समस्या से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी मुरुगेशन के पास गुहार लगाने जा रहे है. ग्राम प्रधान  , समस्त ग्रामीणों की समस्या को जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराएँगे और मांग करेंगे कि  आपदा माध में नाले की सुरक्षा दिवार हेतु सरकार प्रयास करे. 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.