नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
विगत दिनों नवनिर्वाचित रामलीला कमेटी द्वारा पारित प्रस्ताव के आलोक में आज 61वीं रामलीला की भव्य मंचन के लिए पवनसुत हनुमान जी का झंडा रामलीला मैदान में चढ़ाया गया।
झंडा चढ़ाने से पूर्व पंडित हेत राम थपलियाल ने सर्व दुख निवारण करता हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
तत्पश्चात रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सूरत सिंह थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने संकल्प लिया कि प्रभु राम की 61वीं लीला के भव्य मंचन के लिए बैठक में सुझाये प्रस्तावों को क्रियान्वित किया जाएगा। रामलीला के पात्रों को समय से रिहर्सल करवाया जाएगा ताकि वह अपनी कला को प्रस्तुत करने में पारंगत हो सकें। इस वर्ष लीला कमेटी की बैठक में विगत वर्षों के मुकाबले भारी भीड़ को देखते हुए कमेटी के पदाधिकारी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
हनुमान झंडा चढ़ाने के दौरान अध्यक्ष रामलीला कमेटी सूरत सिंह थपलियाल, सचिव शैलेंद्र नौटियाल, संरक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, राजवीर सिंह पुंडीर, धूम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह राणा, रविंद्र सकलानी, द्वारिका जोशी, राणा के पी जंग, राजपाल सिंह पुंडीर, आर एस नेगी, प्रेम सिंह कैंतुरा, राजेंद्र गुसाईं, जयपाल सिंह नेगी, विनोद गंगोटी, हेतराम थपलियाल, विकास उनियाल, लता राणा, दिनेश कर्णवाल, धर्म सिंह चौहान, भरत सिंह राणा, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें