Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर;

धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आगामी 8 सितंबर को छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे।
छात्रसंघ चुनाव तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है कत्यों-त्यों छात्र संगठन चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही है।
छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने यहां बैठक कर अपने प्रत्याशी घोषित किए। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा ने की ।इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष बिपिन रावत व यूथ कांग्रेस के जिला सचिव आशीष राणा कोटी की उपस्थिति में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के लिए अंकिता भट्ट, महासचिव के लिए शिल्पा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए दिनेश सिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश सिंह चौहान को एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए।
टिकट फाइनल करने से पहले एनएसयूआई ने बाजार के मुख्य मार्गो में जुलूस निकाला और नारेबाजी की।
जुलूस में संगठन के जिला अध्यक्ष बिपिन रावत पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा ,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, यूथ कांग्रेस का जिला सचिव आशीष राणा कोटी, जीतपाल सिंह, अंकित गुप्ता ,संजय नेगी ,मुकेश भंडारी, हरेंद्र नेगी, विपिन कोटवाल ,अविनाश और शुभम भट्ट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जुलूस में शामिल थे।
उधर धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉक्टर हिमांशु जोशी ने बताया कि 4 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव के लिए प्रथम दिवस कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव की विभिन्न पदों के लिए कुल 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद हेतु राकेश सिंह, सचिव पद हेतु कुमारी शिल्पा ,सह सचिव पद हेतु अनिल एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु कुमारी मोनिका ने अपना नामांकन करवाया है।
छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉक्टर हिमांशु जोशी नहीं है बताया कि 5 सितंबर को भी नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे व उनकी जांच की जाएगी तथा 6 सितंबर को नामांकन वापसी के बाद चुनाव के लिए अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। जोशी ने बताया कि आगामी 8 सितंबर को मतदान होने के बाद इसी तिथि को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे और इसके तुरंत बाद में विजई प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.