Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग:
 गौरीकुण्ड में लिक्विड व साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट का बडा संयंत्र स्थापित किया जायेगा


भूपेंद्र भंडारी 

 जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का  गुप्तकाशी में शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती व प्रदेश के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री ने स्वयं झाडू उठाकर सफाई की और पौधे का भी रोपण किया। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पूरी तरह से ओडीएफ घोषित हो चुका है जिसको देखते हुए राज्य को बजट में विशेष वरियता दी जायेगी और जल्दी ही गौरीकुण्ड में लिक्विड व साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट का बडा संयंत्र स्थापित किया जायेगा
जिससे उत्तराखण्ड पूरे देश में पहला प्लास्टिक मुक्त राज्य बन सके।

गुप्तकाशी में आयोजित समारोह में क्षेत्र के महिला व युवक मंगल दलों के साथ ही जनप्रतिनिधियों व स्कूली बच्चों ने बडी संख्या में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय मंत्री उमा भरती ने कहा कि स्वच्छ भारत का जो सपना राष्ट्पिता ने देखा था उसको साकार करने का दम किसी भी प्रधानमंत्री में नहीं दिखा और आज पीएम मोदी ने पूरे देश की आवाज बनकर इसे एक आंदोलन का स्वरुप दे दिया दिया है। कहा कि उत्तराखण्ड पूरी तरह से ओडीएफ घोषित हो चुका है और अब भारत सरकार की कवायद है कि राज्य को ओडीएफ प्लस किया जाय जिसके लिए गंगा तट के गांवों की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। कहा कि राज्य को पेयजल संसाघनों को जुटाने के लिए बजट में वरीयता दी जायेगी साथ ही जिन राज्यों को ओडीएफ घोषित नहीं किया गया है उन्हें केंद्र अंश  कम किया जायेगा।
 उमा भारती ने कहा कि गौरीकुण्ड में लिक्विड व साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट का संयंत्र स्थापित किया जायेगा और पूरे देश में पहला प्लास्टिक मुक्त प्रदेश का गौरव सबसे पहले उत्तराखण्ड को मिलेगा। कहा कि गौरीकुण्ड स्थित तप्त कुण्ड का जल्दी ही निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए केन्द्रीय सचिव से उनकी वार्ता हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसका उदघाटन किया जायेगा।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि स्वयं भारत सरकार की पेयजल मंत्री  जनपद में मौजूद हैं और यहां के जनमानस में नई उर्जा का संचार कर रही हंै। उन्होने पूरे प्रदेश के जनमानस का आहवान किया कि रविवार से हर दिन हर व्यति एक घण्टे का समय स्वच्छता अभियान को देगा जिससे हमारा पूरा प्रदेश स्वच्छ व निरोगी रह सके। कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है वर्ष 2022 तक हर घर को शौचालय युक्त किया जायेगा व हर गांव को गंदगी से मुक्त किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.