Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:


 भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से प्रेरित ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की विधिवत शुरूआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर को वीडियो काॅफ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधित करते हुए की। शहरी विकास मंत्री उत्तरखण्ड सरकार  मदन कौशिक ने स्थानीय नागरिकों के साथ ज्वालापुर स्थित सीएचसी सेंटर पर एकत्र हो, प्रधानंमत्री का सम्बोधन सुना।

श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस को स्वच्छता ही सेवा के ध्येय के साथ प्रदेश भर में संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के स्तर पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक व्यापक और प्रभावी रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 
 उन्होंने अभियान की शुरूआत आज से करते हुए पंतद्वीप पार्किंग सफाई कार्य में श्रमदान कर की। श्री कौशिक ने शांतिकुंज के हरि मोहन गुप्ता के नेतृत्व में आये दो सौ से अधिक स्वयं सेवकों के साथ मिलकर पंतद्वीप मैदान में सफाई की। उन्होंनंे कहा कि सभी प्रधानमंत्री के इस मिशन को सफल बनाने में दृढ़ संकल्पित होकर सहयोग करेंगे। देश को स्वच्छ बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को सभी को साथ लेकर हासिल किया जायेगा।
मननीय प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवा के लिए मन की निर्मलता चाहिए और निर्मल मन के लिए वातावरण में स्वच्छता चाहिए। स्वच्छता हमारी संस्कृति रही है। हम प्रत्येक शुभ कार्य से पूर्व तन-मन और घर की शुद्धि करते रहे है, इस स्वच्छता को अब देश की पहचान बनाना है।
उन्होंने भारत के स्वच्छता मिशन पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में स्वच्छ भारत अभियान में अगले तीन साल में भारत में डायरिया के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी आयेगी, देश के तीन लाख बच्चों की जान की सुरक्षा डायरिया से होगी। 
उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों से वहां चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की स्थिति  जानने के लिए वहां के लोगों से बात की।
 मुम्बई से रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, नोयडा से दैनिक जागरण हेड संजय सिंह, जम्मू कश्मीर के पैगोंग से आईटीबीपी के जवानों, कोयम्बटूर से सद्गुरू जग्गी जी महाराज, दंतेवाड़ा से जागृति देवी, चम्पारण बिहार से सुमति देवी, पटना साहिब के जत्थेदार मांउट आबू ईश्वरीय ब्रम्हकुमारी हेडक्वाटर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर शरीफ के हाजी सैयद,  केरल के माता अमृतामयी तथा हरियाणा के रेवाड़ी से रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मियों से सीधी बात की। 
वीडियो काॅंफे्रंसिंग में एडीएम श्री ललित नारायण मिश्र, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयपाल चैहान, बीजेपी उपाध्यक्ष श्री विकास तिवारी, श्री नरेश शर्मा, श्रीमती कामिनी सडाना सहित अनेक पदाधिकारीगण व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी व्यवस्थायें ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अभिषेक चैहान ने की।


 दिनांक 21 सितम्बर को मनाये जाने वाले मोहर्रम त्योहार  के अवसर पर शिया समुदाय जिलाधिकारी दीपक रावत ने कानून एवं शांन्ति व्यवस्था कायम किये जाने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश दिये


 द्वारा जगह-जगह शोक सभायें (मजलिसें) आयोजित कर ताजिये निकाले जाने का का कार्यक्रम काफी दिन पूर्व आरम्भ कर दिया जाता है। त्योहार के दिन ताजियों को जुलूस के रूप में ले जाकर करबलाओं में दफन करने की प्रथा है। इसे शिया समुदाय द्वारा विशेष रूप से तथा सुन्नी समुदाय द्वारा इस सम्बन्ध में ताजिये तथा बड़े जुलू, तख्त, तवील आदि निकाले जाने के कारण शिया एवं सुन्नी मतों में परस्पर तथा अन्य धर्मवलम्बियों एवं समुदाय से तनाव, विवाद की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त आतंकवादियों द्वारा अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं को अंजाम दिये जाने की आशंका के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक रावत ने कानून एवं शांन्ति व्यवस्था कायम किये जाने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश दिये है। समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आदेश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर ऐसे बिन्दुओं का पता लगा लें जोकि विवाद का कारण बन सकते हैं तथा समय रहते स्वविवेक से उनका निस्तारण भी कर लें। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पर्याप्त मात्रा में पुलिब बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को सब डिविजन क्षेत्र हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को सब डिवीजन क्षेत्र रूड़की, एसडीएम लक्सर को सब डिविजन क्षेत्र लक्सर तथा एसडीएम भगवानपुर को सब डिविजन क्षेत्र भगवानपुर का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है तथा तहसीलदार हरिद्वार, नायब तहसीलदार फेरूपुर तहसील हरिद्वार, नायब तहसीलदार ज्वालापुर तहसील हरिद्वार, तहसीलदार रूड़की, तहसीलदार लक्सर, अपर तहसीलदार रूडकी तथा तहसीलदार भगवानपुर को सेक्टर मजिस्टेªट नामित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.