डोईवाला;
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी की कविताओं पर आधारित काव्यंजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अटल जी की कविताओं के माध्यम से उन्हें याद किया गया.. इस अवसर पर मुख्य अथिति के रुप मे आये जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा कि अटल जी ने सदैव जीवन की चुनोतियों का सामना आगे बढ़कर किया।
उन्होने अपने वयस्त राजनैतिक जीवन से समय निकाल कर अनेको प्रेरणादायक कविताओं की रचना की ।श्री पुण्डीर ने कहा कि अटल जी जितना एक जन नायक के रूप में पसंद किए गए है और उन्हें सम्मान मिला है।
उतना ही उनकी कविताओं को भी सरहाया गया है।श्री पुण्डीर ने कहा कि एक राजनेता के रूप में तो अटल जी का नाम अटल ही है साथ ही वे भारतीय जनमानस के दिलो में अपनी अमिट छाप छोड़ गए है एक कवि के रूप में भी वे सैदव अमर रहेंगे ।
मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान, राजेन्द्र मनवाल, विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी, जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,दिनेश सजवाण , विजय भट्ट, सुशील वर्मा,राम गोपाल शर्मा,शैलेन्द्र कौर आदि ने भी कविता पाठ कर अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर लच्छी राम लोधी,रोहित छेत्री,तिरलोक रावत, सुभाष रावत,संतोषी थपलियाल, आशा सेमवाल,पंकज शर्मा ,जे पी गैरोला,ललित पंत ,राजपाल बिष्ट, महेन्द्र पंवार,मोहन चौहान,पवन लोधी सुरेश सैनी, प्रेम कुमार,दीवान सिंह सोलंकी,सुरजीत मनवाल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मंडल महा मंत्री प्रेम पुण्डीर व नितिन बर्थवाल ने संयुक्त रूप से किया...
एक टिप्पणी भेजें