Halloween party ideas 2015

नरेन्द्र नगर;
वाचस्पति रयाल

हमारी संस्कृति के विरासत हैं मेले-सुबोध

43 वें सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की भव्य तैयारी को लेकर तहसील सभागार में प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
10 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा। मेला
नरेंद्र नगर। 43वें सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर यहां तहसील सभागार में आयोजित अधिकारियों/ जनप्रतिनिधियों की बैठक में प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि धार्मिक मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं इन्हीं संवर्धित, संरक्षित व अक्षुण्ण बनाए रखने का दायित्व हम सबका है।
इससे पूर्व मेले के सचिव तथा उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर लक्ष्मी राज चौहान बैठक की शुरुआत करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगाई सहित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत किया तथा गत वर्ष का लेखा-जोखा रखते हुए बताया कि विभिन्न स्रोतों से आय 22 लाख 33 हजार 917 रुपए तथा व्यय 21 लाख 6 हजार₹252 हुए और 1 लाख 27 हजार रुपए बचत हैं।
मेला आगामी 10 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन करते हुए तय किया गया कि मेले को विगत वर्षों के मुकाबले और भव्य बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे, नये खेलों का आयोजन किया जाएगा।
लगभग 3 घंटे से अधिक समय तक चली मेले की इस मैराथन बैठक में कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह मेला सिर्फ औपचारिकता पूरी न करे बल्कि इसके नाम के अनुरूप पर्यटन और विकास के क्षेत्र में तरक्की करने से है।
लिहाजा इस दिशा में हमारे प्रयास होने चाहिए। कृषि मंत्री व मेले के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले के भव्य आयोजन में धन की कमी कतई  आडे़ नहीं आने दी जाएगी।
सुबोध उनियाल ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस मेले की सफलता में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, कहा मेला सभी का है और सभी अपना दायित्व निभाने में गर्व महसूस करेंगे।
मेला के मुख्य संरक्षक और कृषि मंत्री उनियाल ने कहा स्वास्थ्य, शांति व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, यातायात, स्टाल निर्माण , सहित संपूर्ण देखरेख विभागीय अधिकारियों की होती है, लिहाजा किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति चौबीसों घंटे बनाए रखने के विद्युत विभाग को निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगाई व उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारियों से दायित्व निर्वहन करने को कहा।
जनता की तरफ से रविंद्र सकलानी ने जर्जर हुई बाजार लाइन की रेलिंग की मरम्मत मेला प्रारंभ होने से पूर्व कराये जाने की मांग रखी ताकि मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डी पी भट्ट, अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल सिंह, अधिशासी अभियंता पी एम जी एस वाई राजवर्धन तिवारी, एमएमएस डा0 मनोज बहुखंडी, अधिशासी अभियंता लोनिवि मोहम्मद आरिफ खान, जल संस्थान के सतीश नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सैनी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस रावत, एसडीओ विद्युत पी एस रावत, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, डीएफओ धर्म सिंह मीणा, रेंज अफसर स्पर्श काला, जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों में पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा, रेखा राणा राजवीर पुंडीर, राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, राजेंद्र गुसाईं, रोशन रतूड़ी, राजपाल पुंडीर, दिनेश कर्णवाल, भरत सिंह राणा, धूम सिंह नेगी, विनोद गंगोटी, संपूर्णानंद जोशी, राजेंद्र भंडारी, विक्रम भंडारी , सरिता जोशी, विनीता, सरोजिन तथा अरुण नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.