Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर;

वाचस्पति रयाल

43 वें कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की तैयारियों को लेकर तहसील सभागार में आहूत बैठक में अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल का निकम्मे अधिकारी के प्रति कड़कपन उस वक्त सामने आया जब गोलमोल जवाब देने में माहिर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खेल भवन पर बरसों से चल रहे क्रीड़ा भवन मरम्मत तथा आधे अधूरे हालत में पड़े बैडमिंटन कोर्ट के लिए आर ई एस को जिम्मेदार ठहराया।
मेला समिति के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से कहा कि कुंजापुरी मेले के दौरान हर वर्ष क्रीड़ा हाल में टी टी, बैडमिंटन सहित विभिन्न इंडूवर गेम्स खिलाए जाते हैं और तुम कोई नए अधिकारी नहीं हो यह जानते हुए कि अगले माह कुंजापुरी मेले के दौरान क्रीड़ा हॉल का प्रयोग खेलों के लिए किया जाना है, जहां पर राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं, तो फिर मरम्मत का पर्याप्त पैसा स्वीकृत हो जाने के बावजूद बरसों से हाल को खेल उपयोग के लिए अब तक क्यों नहीं बनाया गया।
बैठक में ही कुछ जनप्रतिनिधियों ने जिला क्रीड़ा अधिकारी ने आरोप लगाया कि वह यहां खेलों का आयोजन भी खाना पूर्ति के लिए करते हैं, सिर्फ अपने चहेतों को बुलाते हैं, उन्हीं से खानापूर्ति करवा लेते हैं, शहर के आम बच्चों को इसकी भनक तक भी नहीं लगती। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि जिला क्रीड़ा अधिकारी अपने चहेतों को मुनिकीरेती ढालवाला में बुलाकर वहीं खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिकताओं को पूरी कर खेलों की इतिश्री की जाती है।
प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से अब तक हुए खर्च का ब्योरा मांगा तो उन्होंने बताया कि45 लाख में से43 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, बचत पूछने पर बताया कि अभी 6 लाख शेष है, इस पर सदन में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा, और कुछ लोग कह बैठे कि जब इतने छोटे जोड़-घटाव के जहां ऐसे माहिर क्रीड़ा अधिकारी होंगे वहां का बंटाधार तो सुनिश्चित है।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला क्रीड़ा हाल में ही बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य खेलों को कराने की व्यवस्था चाक चौबंद की जाए, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.