श्यामपुर :
उत्तम सिंह
ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के लक्कड़ घाट में जल्द बारातघर व सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस आशय की घोषण विधानसभा अध्यक्ष ने उनके संम्मान में आयोजित एक जन सभा को अपने सम्बोधन में कही। श्यामपुर क्षेत्र की ग्राम सभा खदरी के लक्कड़ घाट में भारत सरकार द्वारा राष्ट्र मण्डल संसदीय समिति की कार्य समिति में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को नामित किये जाने की खुसी में डॉ भीमराव अंबेडकर जन अधिकार स्वाभिमान संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधान सभा देश की आदर्श व विकसित विधान सभा के रूप में पहचानी जाय इसका भरसक प्रयास कर रहे है। सी पी ए में नामित किये जाने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए जनता की अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतारने का भरोसा दिलाया। कहा कि वे केंद्र व जनता की उम्मीद व भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। उनके दरवाजे जनता व क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा खुले रहेंगे। उनकी विधान सभा आदर्श विधान सभा के रूप में पहचानी जाय इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने लक्कड़ घाट क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक बारात घर व सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर झबरेड़ा हरिद्वार विधायक देशराज कर्णवाल, राजकुमार, अरविंद चौधरी,सुनील यादव,उप प्रधान टेक सिंह राणा,महावीर उपाध्याय,राजेश राइटर, संजीव चौहान, प्रदीप धस्माना, अमरपाल, लक्ष्मण कश्यप, जगदम्बा सेमवाल, हरि सिंह भंडारी,भीम सिंह पंवार मौजूद रहे । समारोह का संचालन प्रवेश कुमार ने किया।
एक टिप्पणी भेजें