नैनीताल :
वीडियो कांफ्रंेसिग के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा प्रदेश मे आपदा से क्षतिग्रस्त सम्पत्तियों मुआवजा राशि वितरण आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारियांे के साथ समीक्षा की।
जिला नैनीताल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत 16 अगस्त को पर्यटन नगरी नैनीताल की झील के किनारे की लोअर मालरोड में धसांव होने के कारण सडक का कुछ हिस्सा झील मे समा गया है जिससे शहर मे यातायात वाधित है।
जिला नैनीताल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत 16 अगस्त को पर्यटन नगरी नैनीताल की झील के किनारे की लोअर मालरोड में धसांव होने के कारण सडक का कुछ हिस्सा झील मे समा गया है जिससे शहर मे यातायात वाधित है।
वाहनांे का दबाव अपर मालरोड पर होने के कारण यह सडक भी धंस रही है। उन्होने बताया कि लोवर मालरोड की आवश्यक मरम्मत एवं ट्रीटमैंट के लिए शासन को 58.47 लाख का आंगणन भेजा गया था। आंगणन के सापेक्ष महज 23.79 लाख की धनराशि ही अवमुक्त हुई है। उन्होने कहा कि अवमुक्त धनराशि से लोअर मालरोड के प्रभावित हिस्से की मरम्मत किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है
निकट भविष्य मे 14 सितम्बर से नन्दादेवी महोत्सव का आयोजन भी होने जा रहा है। मां नन्दा का पारम्परिक डोला विगत वर्षो की भांति लोअर मालरोड से ही गुजरेगा। ऐसे मे समय रहते लोअर मालरोड की मरम्मत आवश्यक है। मालरोड के क्षतिग्रस्त होने से यातायात एवं पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मालरोड की मरम्मत के लिए प्रेषित 58.47 लाख की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त की जाए ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य को यथासमय पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी की बात को गम्भीरता से सुनते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने शासन के आला अधिकारियो से नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मांगी हुई धनराशि मे कटौती किया जाना उचित नही होगा। उन्होने कहा नैनीताल हमारे पर्यटन का केन्द्र है तथा नैनीझील देशी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है
जिलाधिकारी की बात को गम्भीरता से सुनते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने शासन के आला अधिकारियो से नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मांगी हुई धनराशि मे कटौती किया जाना उचित नही होगा। उन्होने कहा नैनीताल हमारे पर्यटन का केन्द्र है तथा नैनीझील देशी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है
लाखों की संख्या मे सैलानी नैनीताल आते है। उन्होने शासन के वरिष्ठ अधिकारियो से कहा कि लोअर मालरोड के लिए सम्पूर्ण धनराशि 58.47 लाख अवमुक्त की जाए। उन्होने जिलाधिकारी श्री सुमन को आदेशित किया कि वह लोवर मालरोड की मरम्मत का कार्य आरम्भ करा दें इस कार्य के लिए धनराशि की कोई भी कमी नही होने दी जायेगी।
पीडितो के सहायता योजना, मनी बार्गेनिग के सम्बन्ध मे लोगो को जानकारी दी जायेगी। उन्होने लोगो से इन शिविरो मे प्रतिभाग कर लाभ उठाने की अपील की है।
पीडितो के सहायता योजना, मनी बार्गेनिग के सम्बन्ध मे लोगो को जानकारी दी जायेगी। उन्होने लोगो से इन शिविरो मे प्रतिभाग कर लाभ उठाने की अपील की है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें