उत्तरकाशी:
दिलीप कुमार
सहायक कृषि एवं सांख्यकी अधिकारी ने बड़ेथी निवासी काष्तकार कृपाल सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्रीएप विधि के माध्यम से क्राप कटिंग का प्रयोग किया, निर्धारित आकार के प्लाट से 11 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई, जो धान सामान्य उत्पादन रहा।
जिलाधिकारी डा0 चौहान ने कहा कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर भी फसलों की औसत उपज ओर उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते हैं। जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारियां हासिल की जाती है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने काष्तकारों को श्रीधान विधि प्रयोग करने की अपील की।
क्राप कटिंग के दौरान तहसीलदार डुण्डा सीएस राणा, सहायक संख्या अधिकारी रमेष भारद्वाज, राजस्व निरीक्षक जोत सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें