Halloween party ideas 2015

नरेंद्रनगर;
अरुण नेगी

 सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर में 18 सितम्बर 2018 को डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक 18 वर्षीय बालिका को अपनी जान गंवानी पड़ी। उक्त बालिका की मृत्यु के पश्चात 19 सितम्बर को अभिभावकों सहित  नगर की जनता ,पुरुष महिलाओं व स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल  वैखरी का घेराव किया गया। अस्पताल द्वारा की गई घोर लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की गई  ।
ज्ञात हो कि 18  सितम्बब को 1100 बजे वैशाली बजाज पुत्री अशोक बजाज निवासी नरेंद्र नगर अपनी माता के साथ 11:00 बजे सुमन चिकित्सालय उपचार हेतु गई ।  प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टर अनिल वर्मा द्वारा बालिका को भर्ती कर दिया गया ,भर्ती के दौरान इंजेक्शन व ग्लूकोस चढ़ाने के पश्चात बालिका की तबीयत एकदम बिगड़ गई। 
 बालिका को आनन-फानन में यशपाल द्वारा हायर सेकेंडरी रेफर कर दिया गया। अभिभावकों द्वारा लड़की को निर्मल अस्पताल ले जाया गया ,जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जॉली ग्रांट रेफर कर दिया ।
जबकि जौलीग्रांट पहुंचने से पूर्व ही बालिका की मृत्यु हो गई ।सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर द्वारा की गई इस लापरवाही के विरोध में आज बड़ी संख्या में CMS का घेराव किया गया  जनता के रुख को देखते हुए थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय व उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर मौके पर पहुंचे लोगों की मांग थी कि लापरवाही में शामिल सभी लोगों को निलंबित किया जाए वह साथ ही CMS को भी नियमित किया जाए
आनन-फानन में रोगी के उपचार के संबंध में प्रथम दृष्टया ड्यूटी में तैनात उपचारिका श्रीमती सीमा गुसाईं श्रीमती अनीता हिमाली व श्रीमती हेमा भट्ट को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया वह साथ ही ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अनिल वर्मा जीडीएमओ व डॉक्टर सीमा जगदीश टेकचंदानी से स्पष्टीकरण ले जाने की कार्रवाई की गई साथ ही इस प्रकरण में स्वतंत्र जांच कमेटी गठित करने की बात की गई पुलिस द्वारा बालिका के पोस्टमार्टम हेतु ऋषिकेश ले जाया गया
लड़की के पिता अशोक बजाज   का आरोप है कि लड़की मामले रूप से बीमार थी लेकिन अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी बालिका आज उनके बीच नहीं रही इसकी उचित जांच कर समाधि के खिलाफ कार्रवाई की उनके द्वारा मांगी गई

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.