ऋषिकेश;
गणपति विसर्जन हेतु डोईवाला ,देहरादून से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट गए दो युवक गंगा में अधिक आगे निकल आये। अनहोनी की आशंका को देखते हुए , पुलिस ने आगे बढ़ कर प्रमोद पुत्र इंद्र सिंह 38 साल एवम शुभम पुत्र सुरेंद्र 21 साल को बचाया और साथ आये दल को सुपुर्द किया।
जल पुलिस की तत्परता से दोनों श्रद्धालुओं को सकुशल गंगा से बाहर लाया गया और उनके साथ आए राकेश नौटियाल पुत्र भरत नौटियाल को सौंपा गया।
जल पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर बचन सिंह,हरीश गुसाईं, विनोद रावत, शैलेंद्र चमोली ,कल्याण सिंह और कुलदीप दानु शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें