ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
एम्स ऋषिकेश से निष्काषित पीड़ित कर्मचारियों ने आमरण अनशन के साथ साथ निदेशक का शुक्रवार को पुतला दहन किया |
मजबूरन कर्मचारियों के लगातार अठारह दिन धरना प्रर्दशन व क्रमिक अनशन करते हुए आज ये वक्त आ गया कि सरकार व प्रशासन के कान में जूं भी न रेंगी जिससे पीड़ित होकर कर्मचरियों ने आमरण अनशन का निर्णय लिया | साथ ही पीड़ित कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों व मातृ शक्ति के रूप में शीला पंत प्रदेश अध्यक्ष अटल सेना के नेतृत्व में श्यामपुर से माता और बहनों ने पुतला दहन कार्यक्रम में समर्थन दे कर एम्स निदेशक /एम्स प्रशासन को आन्दोलन के लिए सचेत किया ।
किसान मोर्चा उपाध्यक्ष गबर सिंह बिष्ट ने अपना समर्थन देते हुए "जय जवान जय किसान का नारा देते हुए " कहा कि हम आज तक सभी किसान भाइयों के लिए तत्पर रहे है उसी प्रकार हम आज इस जवानों के लिए भी लड़ेंगे और इनको इनका हक़ दिलाएंगे |
आमरण अनशन में दीपक रयाल एवं साथ में अमित कंडियाल ,अजय बिष्ट, देवेश बहुगुणा ,मुकुल चौहान ,नवीन बहुगुणा, आशीष बलोनी,सुधीर बहुगुणा,सुमेर सिंह, पंकज शर्मा , शैलेन्द्र पंवार , महेश कोठारी , गौरव कैंथोला , राजेन्द्र गैरोला , पंकज गुसाईं , कमला बिष्ट , सरोजनी डिमरी , मधु जोशी, शोभा चौहान,कमला शर्मा, माहेश्वरी पुरोहित,सावित्री बिष्ट, चंद्रप्रभा बलूनी, कमला चौहन, इंदु थपलियाल,दीपा राणा, शोभा डबराल, मोहित डोभाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें