ऋषिकेश;
मायाकुंड स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में शुक्रवार को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी ने बताया कि हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और उसके उपयोग के प्रोत्साहन के लिए समर्पित एक दिवस हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष १४ सितम्बर को मनाया जाता है। १४ सितम्बर १९४९ को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष १९५३ से पूरे भारत में १४ सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।डॉ नेगी ने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसकी वर्णमाला का एक एक अक्षर जुड़कर मंत्र बनता है अाज बोलचाल की हिंदी में भी अंग्रेजी की भरमार हो रही है। स्कूल के संरक्षक कमल सिंह राणा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अंग्रेजी के विरूद्ध हिंदी ही हमेशा संघर्षरत रही थी। हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्ष में एक दिन इस बात से लोगों को रूबरू कराना है कि जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूरी तरह से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता। इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल,आशुतोष कुड़ियाल,अंकित डोबरियाल,प्रिया क्षेत्री,प्रियंका कुकरेती,मीनाक्षी राणा,दीपिका पंत,मंजू देवी।
एक टिप्पणी भेजें