रुड़की;
संजय वत्स
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या महाविद्यालय में आज हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका शुभारम्भ महाविद्याय की प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा की विविधता को एकता के सूत्र में बांधने की सामर्थ्य सिर्फ हिन्दी भाषा में ही है।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ सीमा रॉय व् डॉ अंजू शर्मा ने सोशल मीडिया मे हिंदी के बढ़ते प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एक विचार प्रस्तुति प्रतियोगिता जिसका विषय था हिंदी साहित्य मे लोकतांत्रिक स्वर, जिसमे साक्षी प्रथम हेमा नारंग द्वितीय ओ रजिया तृतिय रही ।
साथ ही स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं का पाठ भी कराया गया । जिनमे निम्न छात्राए क्रमशः प्रथम द्वितीय व् तृतीय रही पूजा नेहा शर्मा मेघा गुलाटी । जिसमे डॉ अनुपम गर्ग ,डॉ अलका आर्या , डॉ भारती, डॉ अर्चना चौहान, सुश्री अंजलि प्रसाद आदि ने भी हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता पर अपने विचार रखे।
एक टिप्पणी भेजें