जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षाबलों ने 05 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
सुरक्षाबलों की मोस्टवांटेड लिस्ट में वांछित गुलजार पैडर भी इन्ही में शामिल था। जो कि बैंक कर्मचारियों की हत्या और अन्य वारदातों में शामिल था।
सभी आतंकी हिजबुल या लश्करे तैयबा के बताए जा रहे है ।
सर्च ऑपरेशन जारी है, परंतु सेना पर पत्थरबाजी भी शुरू हो गयी है। इलाके में धारा144 लागू है, इंटरनेट भी बन्द कर दिया गया है।
और बारामूला - काजीगुड के बीच ट्रैन सेवा रोक दी गयी है। इस आपरेशन को सुरक्षाबलों की बेहतरीन कामयाबी माना जा रहा है।
पिछले तीन दिनों में कुल 13 आतंकियों को मौत के घाट उतारने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। आज से पहले 13 सितम्बर शोपियां में 02 , ककरियाल में03 और सोपोर में 02 आतंकवादी मारे गए थे।
एक टिप्पणी भेजें