रुद्रपुर /ऊधम सिंह नगर;
मन को झिंझोड़ देने वाली घटना, एक हाल ही में जन्मे नवजात शिशु का शव घर की छत पर मिला।
मनुष्य जे हृदय में कठोरता का वास हो गया है, जिसका नमूना है ये फोटो--
विवेक नगर थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक नवजात बच्ची का शव दिखने से हड़कम्प मच गया।
,घर के छत पर नवजात बच्चे का शव दिखने पर पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस मौके पर , पंहुची और बच्ची के शव को साथ ले गयी।
स्थानीय लोगो मे तरह तरह की अटकलों का बाजार गर्म , है। कहा जा रहा है कि लोक लाज के भय से बिन ब्याही माँ की हो सकती है, ये सन्तान।
एक टिप्पणी भेजें