देहरादून;
थाना रायपुर शिवलोक कॉलोनी में एक बच्ची अपने निर्माणाधीन घर के आंगन में बने पानी के टैंक में अचानक गिर गई । जिसे उसके परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक बच्ची के परिजनों द्वारा बताया गया है कि उनकी 05 वर्ष की पुत्री शिवांशी उर्फ परी पुत्री शिशुपाल सिंह नेगी निवासी शिवलोक कॉलोनी नथुआवाला, रायपुर अपने निर्माणाधीन मकान के आंगन में खेल रही थी।
तभी अचानक आंगन में बने पानी के टैंक का ढक्कन खुला होने के कारण उसमें गिर गई, जिसके संबंध में परिजनों को तत्काल पता नहीं चल पाया।
कुछ समय पश्चात जब परिजन बच्ची को ढूंढने लगे तो उसे पानी के टैंक में गिरा हुआ पाया और 108 के माध्यम से उपचार हेतु दून अस्पताल लाया गया।
एक टिप्पणी भेजें