Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

 24 सितम्बर राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वे स्थापना दिवस  की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना की समग्र जानकारी पर शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय, डोईवाला ,मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डां.के.एल. तलवाड़ द्वारा रचित पुस्तक का अर्जुन पुरस्कार विजेता डां. हर्षवंती बिष्ट द्वारा विमोचन किय गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात  एनएसएस का सिद्धांत वाक्य : नॉट मी बट यू       का  उद्देश्य समाज सेवा के  द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है। इसका  प्रतीक चिन्ह:उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ के चक्र पर आधारित अर्थात स्वयंसेवी आठों प्रहर अर्थात 24 घंटे समाज सेवा हेतु तत्पर आधारित थीम से लिया गया है।
  स्वतंत्रता प्राप्ति के प्रारंभ से ही छात्रों को राष्ट्रीय सेवा प्रति जागरूक करने का प्रयत्न होता रहा है।  इसी कड़ी में सन् 1950 में प्रथम शिक्षा आयोग ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा के लिये भावना के आधार पर प्रवेश के लिए संतुति दी। अप्रैल 1969 में विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में कहा गया कि छात्र एन.सी.सी.अथवा एक नवीन कार्यक्रम जो 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के नाम से बनाया गया था, में भाग ले सकते हैं। सितंबर 1969 में कुलपतियों के सम्मेलन में प्रस्ताव का स्वागत किया गया।
चतुर्थ पंचवर्षीय योजनाओं(1969-74) में राष्ट्रीय सेवा योजना को अनुदान दिया गया।महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष1969 में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना की शरुआत देश के 37 विश्वविद्यालयों में मात्र 40,000 विद्यार्थियों से हुई।यह संख्या प्रतिवर्ष बढती रही एवं वर्तमान में 32.5 लाख से अधिक पहुंच गई है।

इस योजना का विस्तार अब देश के सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, माध्यमिक परिषदों व प्रावैधिक संस्थाओं में हो गया है। पूर्व जिला समन्वयक डा. केएल तलवाड़ ने बताया कि उत्तराखंड में साठ हजार स्वयंसेवी एनएसएस से जुड़े हैं।
जो प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, साहसिक शिविर, मेगा शिविर, युवा महोत्सव, आर.डी.परेड,सात दिवसीय व एक दिवसीय शिविर में भाग लेते है।
स्वयंसेवियों को मिलने वाले  पुरस्कार ,अधिमान(वेटेज):इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार, स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय पुरस्कार आदि के द्वारा छात्र  बी.एड. व अन्य प्रवेश परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक व वरीयता  हासिल कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.