डोईवाला;
विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी अठुरवाला में में किया गया।
मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना , प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति डॉ विजय पाल सिंह ,कार्यक्रम सहसंयोजक गढ़वाल सम्भाग प्रमुख नत्थी लाल बंगवाल , कुमायूं सम्भाग निरीक्षक जगदीश पांडेय , संयोजक दिगम्बर थपलियाल , विद्यालय प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल एवम ,पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष रविंद्र बेलवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि विजय धस्माना ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अनुशासन, देश भक्ति और भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाने के लिए , ऐसे मार्ग पर युवा पीढ़ी को अग्रसारित करना चाहिए ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति डॉ विजय पाल ने कहा कि बौद्धिक प्रतियोगिता विज्ञान प्रश्न मंच के माध्यम से छात्र-छात्राएं भारत की संस्कृति से परिचित होते हैं तथा भारत की संस्कृति , महापुरुषों एवं प्राचीन खगोलीय ज्ञान तथा वैदिक ज्ञान से संबधित ज्ञानवर्धक प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रश्न मंच से विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ने की प्रेरणा व मॉडल , प्रश्न वाचन आदि प्रतियोगिता से विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जिलों के लगभग 600 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्ग अनुसार बाल वर्ग ,किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के अनुसार रहेगा।
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयेजित की जायेगी। जैसे गीत, भाषण, कला अंताक्षरी ,विज्ञान प्रश्न मंच, सांस्कृतिक प्रश्नमंच, विज्ञान पत्र वाचन ,वैदिक गणित प्रश्न मंच ,वैदिक गणित पत्र वाचन व विभिन्न विषयों के प्रदर्श का आयोजन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें