नई दिल्ली;
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन उत्तराखंड की आशाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने पीएम हाउस पहुंची ।
दिल्ली में देश भर की 100 से अधिक आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के एक समूह ने आभार प्रकट किया। प्रोत्साहन में बढ़ोतरी एवं जीवन बीमा योजना के लिए धन्यवाद देने के लिए उत्तराखंड की आशाएं प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की आशाओं ने अपनी अन्य समस्याएं भी रखी तथा एकमुश्त मानदेय की भी मांगे रखी।
कार्यकत्रियों की बधाई स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की देश सभी हिस्सों से आई हुई सभी आशाओं ने उनका आभार प्रकट किया।
जिसमें उत्तराखंड की आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती थापा ,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भंडारी ,पौड़ी से नंदा सुमति रुद्रप्रयाग से भुवनेश्वरी ,बागेश्वर से रश्मि तिवारी , टिहरी से कमलेश , हरिद्वार से बबीता शर्मा, चमोली से कविता बिष्ट ,खजानी गुसाई ,मनीषा रयाल ,नैनीताल से भागीरथी, प्रदेश मंत्री बबीता आदि उपस्थित रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें