थत्यूड़;
मुकेश रावत
संगठन को मजबूत बनाने के लिए थत्यूड़ एनएसयूआई ने नई कार्यकारणी का गठन किया विधानसभा अध्य्क्ष अमित रावत एव के मुख्य सलाहकार सुनील रावत के नेतृत्व में ब्लाक कार्यकारणी,नगर कार्यकरणी व कालेज इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें ब्लॉक कार्यकरणी में अध्य्क्ष पद पर -दिनेश रावत उपाध्यक्ष -अनिल बधानी महासचिव -अंकुश कुमार सचिव -नवीन कोहली कोषद्यक्ष -धनपाल कोहली मिडिया प्रभारी -शीशपाल पंवार ,प्रदीप साथ ही नगर कार्यकरणी में अध्य्क्ष -देवेन्द्र रांगड़ उपाध्यक्ष -विजय पंवार महासचिव- हिमांशु रांगड़ सचिव- नवीन सिंह रावत कोषद्यक्ष -पंकज कोहली, सोशल मिडिया प्रभारी-मयंक सजवाण,जसपाल पंवार वही इकाई कार्यकारणी में अध्य्क्ष पद पर- अरविन्द नौटियाल, उपाध्यक्ष -रवि पंवार
महासचिव-अमित बड़ियारी सचिव- जसोदा पडियार कोषाद्यक्ष- मीनाक्षी नौटियाल सोशल मिडिया प्रभारी- सतपाल पंवार, अजीत पंवार इकाई छात्रा अध्यक्ष - सोनिका चौहान
उपाध्यक्ष-दीक्षा कुमाई ,महासचिव-आँचल ,सचिव-पूनम भट्ट, कोषाध्यक्ष सपना कुमाई को चुना गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें