चमोली ;
जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही जिले के विकास को लेकर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने प्रशासन एवं प्रेस के मध्य सौहार्दपूर्ण संबधों को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासन व प्रेस के आपसी समन्वय से जिले के विकास को प्रभावी गति मिलेगी। जिले में पत्रकार उत्पीडन संबधी कोई मामले न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आम जन मानस तक विकास योजनाओं की जानकारी पहुॅचाने के लिए नियमित रूप से प्रेस सम्मेलन आयोजित कराने के निर्देश सूचना अधिकारी को दिये।
अति0 जिला सूचना अधिकारी जीएस भट्ट ने बताया कि जिले में पत्रकार उत्पीडन संबधित कोई मामला नही है। उन्होंने समिति के उदेश्यों की जानकारी देते हुए कहा प्रशासन एवं प्रेस के संबधों को अधिक संशक्त बनाने, शासन प्रशासन की उपलब्धियों को प्रचारित करने तथा पत्रकार उत्पीडन से संबधित मामलों का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का प्रतिवर्ष गठन किया जाता है। इस दौरान पत्रकार सदस्यों ने विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए समय पर प्रेस सम्मेलन आयोजित कराने, प्रेस और प्रशासन की बीच बेहतर तालमेल के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने तथा जिले में कार्यरत सभी प्रेस प्रतिनिधियों को अपने संस्थान से प्राप्त नियुक्ति पत्र जिला सूचना कार्यालय में जमा कराने का सुझाव भी दिया।
जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक/समिति के पदेन सदस्य तृप्ति भट्ट, पत्रकार सदस्य महिपाल सिंह गुसाई, प्रकाश कपरवान, विनोद रावत, विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष पिमोली सहित अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें