Halloween party ideas 2015

बीएचईएल ने हासिल किए नए मुकाम

जम्मू-कश्मीर में स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में 40% से अधिक योगदान बीएचईएल का है

(टर्नओवर, लाभ, आर्डर बुक, डिवेडेंट एवं बाजार हिस्सेदारी में अहम बढ़ोत्तरी)






हरिद्वार:
 निरंतर चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में अपने लाभ तथा ऑर्डर बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है ।
बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अतुल सोबती ने कंपनी की 54वीं वार्षिक आम बैठक में यह
घोषणा की । शेयरधारकों को संबोधित करते हुए श्री सोबती ने कहा कि वित्तीय वर्ष के दौरान बीएचईएल ने 1585 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) हासिल किया जो कि एक वर्ष पहले 628 करोड़ रुपये था । वहीं शुद्ध लाभ (पीएटी) 63% बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 496 करोड़ रुपये था । बीएचईएल ने पिछले साल के 27,740 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 27,850 करोड़ रुपये का कारोबार किया है । वर्ष 2017-18 के लिए बढ़ाए गए इक्विटी शेयर पूंजी पर 91% का कुल लाभांश घोषित किया गया है जो कि पिछले चार वर्षों में कंपनी द्वारा भुगतान किया गया सबसे ज्यादा लाभांश है । बीएचईएल द्वारा 1976-77 से निर्बाध रूप से लाभांश भुगतान का रिकॉर्ड इस वर्ष भी बना रहा ।
श्री अतुल सोबती ने कहा कि बीएचईएल ने इस वर्ष अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में 40,932 करोड़ रुपये के
नए ऑर्डर हासिल किए जो कि पिछ्ले वर्ष 2016-17 के मुकाबले 74% अधिक हैं । महत्वपूर्ण बात यह है कि
बीएचईएल ने इस वर्ष मुख्य थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सभी आर्डर अपने नाम करके अपनी साख को और मजबूत
किया है । इसके साथ ही साल की समाप्ति पर बीएचईएल के पास निष्पादन के लिए कुल 1,18,000 करोड़
रुपये से अधिक के ऑर्डर हैं जो कि पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक हैं ।
श्री सोबती ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ इलाके में बीएचईएल द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित 3x110
मेगावाट किशनगंगा जलविद्युत परियोजना .प्रधान मंत्री.नरेंद्र मोदी . द्वारा उद्घाटन कर देश को समर्पित की जा चुकी है । जम्मू-कश्मीर में स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में 40% से अधिक योगदान बीएचईएल का है ।
 बीएचईएल ने मुंबई में भारत की पहली वातानुकूलित एसी ईएमयू ट्रेन के लिए स्वदेशी तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक 3-फेज ड्राइव प्रोपल्सन उपकरण विकसित किए हैं जिससे ऊर्जा बचत को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने बताया कि सरकार ने इस वर्ष के अंत तक 100% घरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य तय
किया है जिससे कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में विकास नए अवसर प्राप्त होंगे और “कल के बीएचईल” का निर्माण
किया जा सकेगा ।
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि वैश्विक तकनीक के साथ तालमेल  बिठाने के लिए  इसरो  तथा कावासाकी जैसे संगठनों के साथ समझौते भी किए गए हैं । उन्होंने कहा कि इन सब प्रयासों की बदौलत “मेक इन इंडिया” और एक नए भारत के निर्माण का सपना साकार हो सकेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.