रुद्रप्रयाग;
शुक्रवार देर सांय से जिले में लगातार बारिश चल रही है बारिश के चलते जनपद में पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं केदारनाथ धाम में भी तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश जारी है। जिसके चलते धाम में कडाके की ठण्ड पड रही है। वहीं केदारनाथ की उंची चोटियों पर बीते दिनों से वर्फवारी जारी है। बीसी पाठक चैकी इंचार्ज केदारनाथ ने धाम में बारिश को लेकर तीर्थयात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रुके रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया साथ ही एसडीआरएफ व पुलिस की चार टीमें लगातार पैदल मार्ग पर काॅम्बिंग कर रही हैं। पुलिस द्वारा होटल लाॅजों के रेटों में भी कमी करवाई गई है उधर बारिश के चलते गौरीकुण्ड हाईवे बार-बार बन्द हो रहा है तो कुण्ड-गोपेश्वर हाईवे सिरसोलिया के पास भारी मलबा आने से बन्द चल रहा है। जिले में कोटी बडमा-धरियांज, जाबरी-जयकण्डी, लमगौण्डी-देवली भणिग्राम व छेनागाढ-बकसीर ग्रामीण मोटर मार्ग बन्द चल रहे हैं।
.png)
एक टिप्पणी भेजें