देहरादून;
रात्रि 21 सितम्बर,2018 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दून हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में तीन व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे हैं,।
जिस पर थाना कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुची तो पाया कि तीन व्यक्ति हितेश, मनीष शर्मा व निशु जिनके पास कैमरे थे , शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे थे, जिनको काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, किन्तु यह कुछ सुनने को तयार नही थे, जिस पर इनको अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत मौके से ही गिरफ्तार किया गया गया ।इनका मेडिकल भी कराया गया, तत्पश्चात थाना कोतवाली पर वार्ड बॉय उमेश शर्मा दून हॉस्पिटल ने द्वारा लिखित डॉ0 नरेश दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल देहरादून की तहरीर बाबत समय रात्रि 1 बजे हितेश, मनीष व निशु नामक तीन व्यक्तियों द्वारा दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी में नशे में धुत्त होकर डॉ0 जे0आर0 को धमकाने लगे तथा दो घंटे तक सारे स्टाफ के साथ गाली गलौच कर सरकारी कार्य मे बाधा डालते रहे और इनके द्वारा अन्य किसी प्रकार का कार्य नही करने दिया गया, मरीजो को भी नही देखने दिया गया।
उपरोक्त लिखित सूचना पर थाना कोतवाली पर अंतर्गत धारा 353, 504, 506 ipc में अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा पूर्व से मौजूद अभियुक्त गणो को उपरोक्त अभियोग में भी गिरफ्तार किया गया।
जिनको आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त मामले में अब तक कि जांच से पाया गया कि उक्त व्यक्तियो में दो व्यक्ति कथित न्यूज़ वेव पोर्टल से सबंधित है तथा एक इनका रिश्तेदार है। इनके पास एक कैमरा तथा माइक भी है तथा एक व्यक्ति श्री ईश कुमार निवासी बलदेव नगर, अम्बाला सिटी अम्बाला द्वारा भी एक लिखित शिकायत की है कि वह कल रात को गौ घाट पर टेम्पू से उतरे तथा वहाँ पर खड़े तीन व्यक्ति जो की उपरोक्त तीनो थे, से रीठा मंडी जाने के लिए रास्ता पूछा तो उनमें से दो व्यक्तियों द्वारा इनके साथ मारपीट कर दी। ये शराब के नशे में धुत्त थे इनसे ये जैसे तैसे बचकर भागे। उक्त शिकायत पर भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी पर पाया गया कि उक्त व्यक्तियों में दो व्यक्ति कथित वेव न्यूज़ पोर्टल के कैमरा मैन व पत्रकार हैं और एक व्यक्ति इनका रिश्तेदार है, जिन्होंने कल रात को शराब पीकर इधर उधर घुमतें हुए लोगो के साथ अभद्रता की व दून हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवाओ में बाधा उत्पन्न की तथा डॉ0 तथा स्टाफ के साथ गाली गलौच व धमकिया दी गयी हैं।
पकड़े गए अभियुक्त गण क्रमशः हितेश पुत्र अरुण नि0 मज़ार मंडी देहरादून , मनीष पुत्र गोपाल प्रसशद नि0 39 तपोवन ऋषिकेश और निशु पुत्र प्रवीण नेगी नि0 बेरी सहारनपुर है। इनके कब्जे से एक कैमरा, एक माइक व दो वेव न्यूज़ पोर्टल संबंधी आई0 कार्ड बरामद हुए हैं।
.png)
एक टिप्पणी भेजें